RAIPUR MEDICAL NEGLIGENCE: Shri Narayana Hospital turns into a death trap! A simple surgery claimed a life…
रायपुर। शहर के श्री नारायणा हॉस्पिटल देवेंद्र नगर में कथित चिकित्सीय लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। पूर्व सैनिक एस. देवराजू ने अस्पताल और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संजना खे्मका अग्रवाल पर आरोप लगाया है कि एक सामान्य सर्जरी के बाद लापरवाही और समय पर जांच न होने से उनकी पत्नी की मौत हो गई।
देवराजू के मुताबिक, उनकी पत्नी को 5 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 7 अक्टूबर को गर्भाशय-उच्छेदन (हिस्टेरेक्टॉमी) की सर्जरी की गई, जो डॉक्टरों के अनुसार सफल रही। लेकिन दो दिन बाद ही मरीज को तेज पेट दर्द, सूजन और पसीने की शिकायत होने लगी। परिजनों के कई बार आग्रह के बावजूद डॉक्टरों ने इसे “गैस की समस्या” बताकर हल्की दवाओं से इलाज जारी रखा।
10 से 12 अक्टूबर के बीच मरीज की हालत लगातार बिगड़ती रही, फिर भी न तो कोई जांच कराई गई और न एक्स-रे या सीटी स्कैन किया गया। देवराजू का आरोप है कि इस दौरान सर्जन डॉ. खे्मका अस्पताल में मौजूद भी नहीं थीं और केवल फोन पर ही सलाह दे रही थीं।
13 अक्टूबर को जब हालत गंभीर हो गई, तब मरीज को आईसीयू में भर्ती कर आपातकालीन सर्जरी की गई। जांच में पता चला कि पहले ऑपरेशन के दौरान आंत में छेद हो गया था, जो छह दिनों तक पहचाना नहीं गया। इससे पेट में संक्रमण (पेरिटोनाइटिस) और सेप्सिस फैल गया, जिससे शरीर के कई अंग प्रभावित हुए।
17 अक्टूबर को एक और सर्जरी की गई, लेकिन संक्रमण पूरे शरीर में फैल चुका था। सभी प्रयासों के बावजूद 24 अक्टूबर 2025 को मरीज की मौत हो गई।
पूर्व सैनिक ने 26 अक्टूबर को देवेंद्र नगर थाना, रायपुर में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने एफआईआर, मेडिकल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज जब्त करने, तथा राज्य चिकित्सा परिषद से अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है।
देवराजू ने कहा, “ये सिर्फ एक मेडिकल गलती नहीं, एक परिवार की बर्बादी है। अगर समय रहते जांच होती, तो मेरी पत्नी की जान बच सकती थी। डॉक्टर की अनदेखी और दर्द से तड़पते हुए उसने आखिरी सांस ली।”
अस्पताल प्रशासन की ओर से अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
