IAS TRANSFER BREAKING : 17 आईएएस सहित कुल 64 अधिकारियों का तबादला, SIR के साथ बड़ा बदलाव क्यों ?

Date:

IAS TRANSFER BREAKING : A total of 64 officers including 17 IAS officers transferred, why a big change with SIR?

रायपुर डेस्क। सोमवार को प्रशासनिक हलचल तब तेज हो गई जब नबान्न ने एक ही दिन में 17 आईएएस अधिकारियों सहित कुल 64 अधिकारियों का तबादला कर दिया। यह कदम चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस से ठीक पहले उठाया गया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं और तेज हो गई हैं कि राज्य में जल्द ही विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

सूत्रों के अनुसार, मुर्शिदाबाद, पुरुलिया, दार्जिलिंग, मालदा, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और कोचबिहार सहित कई जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) को बदला गया है। यह फेरबदल राज्य के हाल के वर्षों में सबसे व्यापक माना जा रहा है।

मुख्य तबादले इस प्रकार हैं:

उत्तर 24 परगना के डीएम शरद कुमार द्विवेदी को स्वास्थ्य एवं जनकल्याण विभाग में भेजा गया है।

दक्षिण 24 परगना के डीएम सुमित गुप्ता को कोलकाता नगर निगम के म्यूनिसिपल कमिश्नर पद पर नियुक्त किया गया है।

एचआईडीसीओ के डीएम शशांक सेठी को उत्तर 24 परगना का नया डीएम बनाया गया है।

कूच बिहार के डीएम अरविंद कुमार मीणा अब दक्षिण 24 परगना के डीएम होंगे।

मुर्शिदाबाद के डीएम राजर्षि मित्रा को एचआईडीसीओ की जिम्मेदारी दी गई है।

पुरुलिया के डीएम रजत नंदा को पर्यटन विभाग का निदेशक बनाया गया है।

दार्जिलिंग की डीएम प्रीति गोयल अब मालदा की नई डीएम होंगी।

मालदा के डीएम नीतिन सिंघानिया को मुर्शिदाबाद का डीएम नियुक्त किया गया है।

कोलकाता म्यूनिसिपल कमिश्नर धवल जैन अब बीरभूम के डीएम होंगे।

पूर्व मिदनापुर के नए डीएम यूनिस ऋषिन इस्माइल होंगे, जबकि कूच बिहार का कार्यभार राजू मिश्रा को सौंपा गया है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चुनावी माहौल को देखते हुए सरकार ने यह कदम संभवतः किसी संभावित पक्षपात के आरोपों से बचने के लिए उठाया है। फिलहाल, इन तबादलों के बाद बंगाल की नौकरशाही नई संरचना में काम करती नजर आएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related