RAIPUR BREAKING: PM Modi’s presence at the state festival, security tightened, 20 IPS, 100 officers and 5000 soldiers deployed…
रायपुर। 1 नवम्बर को छत्तीसगढ़ राज्य के गठन को पूरे 25 साल पूरे हो जाएंगे। इस मौके पर प्रदेश सरकार रजत जयंती राज्योत्सव को इस बार भव्य रूप में मनाने जा रही है। नया रायपुर में राज्योत्सव समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। खास बात यह है कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद राज्योत्सव समारोह में शामिल होंगे और इसका शुभारंभ करेंगे।
पीएम मोदी का यह दौरा करीब 7 घंटे का होगा। तय कार्यक्रम के अनुसार वे सुबह 9:40 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे। सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में बच्चों से ‘दिल की बात’ करेंगे। इसके बाद 10:45 से 11:30 बजे तक ब्रह्मकुमारी के शांति शिखर भवन का उद्घाटन करेंगे।
सुबह 11:45 से दोपहर 1:15 बजे तक प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद 1:30 से 2:15 बजे तक वे जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के म्यूजियम का लोकार्पण करेंगे।
इसके बाद दोपहर 2:30 बजे से शाम 4 बजे तक पीएम मोदी राज्योत्सव समारोह का उद्घाटन करेंगे और आम जनता से रूबरू होंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शाम 4:30 बजे वे रायपुर विमानतल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
राज्योत्सव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। नया रायपुर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती होगी। सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग एडीजी रैंक के अधिकारी करेंगे। कुल 20 आईपीएस, 100 एडिशनल एसपी और डीएसपी, तथा 5000 जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है। अलग-अलग सेक्टरों में वरिष्ठ अधिकारी निगरानी करेंगे।
एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि अन्य जिलों से भी पुलिस बल बुलाया गया है। जगह-जगह बैरिकेटिंग और सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके।
