Trending Nowमनोरंजनशहर एवं राज्य

VARUN DHAWAN TROLL : इतने पैसों का क्या करते हो, जब टूटी प्लेट में ही खाना है…

VARUN DHAWAN TROLL: What do you do with so much money when you have to eat in a broken plate…

मुंबई, 1 अक्टूबर 2025। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने दुर्गा अष्टमी के अवसर पर कन्या भोज का आयोजन किया और इसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की। तस्वीरों में वरुण जमीन पर बच्चों के साथ बैठे नजर आए, जो पेपर प्लेट और प्लास्टिक के गिलास में हलवा, चना और पूरी खा रहे थे। वहीं वरुण अपनी स्टील की प्लेट में खाना खा रहे थे, जो थोड़ी टूटी हुई दिखाई दे रही थी।

इस बात को लेकर कुछ यूजर्स ने वरुण को ट्रोल किया और सवाल उठाए कि बच्चों को स्टील की प्लेट क्यों नहीं दी गई, जबकि एक्टर खुद टूटी प्लेट में खा रहे थे। कुछ ने यह भी टिप्पणी की कि इतने पैसे कमाने के बाद ऐसा क्यों किया गया।

हालांकि, वरुण के फैंस ने ट्रोलिंग का विरोध किया और एक्टर का समर्थन किया। फैंस ने लिखा कि बच्चों के साथ बैठकर खाना खाना और उनकी देखभाल करना उनके नेक दिल होने का प्रमाण है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण की अपकमिंग फिल्म “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी” 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और मनीष पॉल भी मुख्य भूमिका में हैं।

नवरात्रि का समापन आज महानवमी के साथ हो रहा है और 2 अक्टूबर को दशहरा के साथ समाप्त होगा।

Share This: