देश दुनियाTrending Now

PM Modi Independence Day Look: भगवा पगड़ी और ट्राईकलर साफा, तस्वीरों में देखिए पीएम मोदी का इस साल लुक

PM Modi Independence Day Look: नई दिल्ली। पूरा देश आज आजादी के जश्न में डूबा हुआ है। 15 अगस्त की यह तारीख भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। यह वही दिन है जब अंग्रेजों की गुलामी से देश को 200 साल बाद आजादी मिली थी। इस साल भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।
PM Modi launches Rs 1 lakh crore Pradhan Mantri Viksit Bharat Rozgar  Yojana, to create 3.5 crore jobs

PM Modi Independence Day Look: इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री लाल किले में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेते हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार 12वीं बार लाल किले की प्राचीन से ध्वजारोहण किया। इस दौरान न सिर्फ उनका भाषण दमदार और जोर से भरपूर होता है, बल्कि उनका लुक भी देखने लायक होता है। ऐसा ही कुछ खास इस बार भी देखने को मिला। आइए जानते हैं कैसा रहा स्वतंत्रता दिवस 2025 के लिए प्रधानमंत्री मोदी का लुक-

भगवा रंग का किया चुनाव
India's 79th Independence Day 2025 Speech, Quotes LIVE: PM Narendra Modi,  President Droupadi Murmu Speech Live Streaming Online on Doordarshan, DD  National
PM Modi Independence Day Look: प्रधानमंत्री हर साल इस खास मौके पर अपने लुक को लेकर चर्चा में रहते हैं। साल दर साल वह कुछ नया और खास लेकर आते हैं। इस साल भी पीएम मोदी खास अंदाज में नजर आएं। आजादी के जश्न को मनाने के लिए उन्होंने भगवा रंग का चुनाव किया। इस मौके पर वह ऐसे परिधान में नजर आएं, जिसका ज्यादातर हिस्सा भगवा यानी नारंगी रंग का था।

पहनी नारंगी पगड़ी और नारंगी जैकेट
Independence Day 2025 Live: PM Modi announces launch of Mission  Sudarshan-Chakra to hit enemies with precision - India Today
PM Modi Independence Day Look: स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर पीएम मोदी नारंगी रंग की पगड़ी और सफेद कुर्ता पायजामा पहने नजर आएं। साथ ही उन्होंने पगड़ी से मैच करती हुई नारंगी रंग की ही नेहरू स्टाइल जैकेट भी पहनी हुई थी। इसके अलावा अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने सफेद रंग के साफे का चुनाव किया, जिसके बॉर्डर यानी किनारी पर तिरंगे के रंग- नारंगी, सफेद और हरा नजर आएं।

हर साल रहता है कुछ खास
Independence Day 2025 Live Updates: PM Modi calls for indigenous jet  engines; pitches for 'Made in India' fighter jets - The Times of India
PM Modi Independence Day Look: यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने लुक से लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। बीते सालों से उनके आउटफिट्स और पगड़ी भारत की समृद्धि सांस्कृतिक विविधता और देशभक्ति की भावना को दर्शाते आए हैं। इसलिए हर साल लोग उनके लुक का बेसब्री से इंतजार करते हैं।

 

Share This: