Trending Nowशहर एवं राज्य

ED RAID BREAKING : देशभर में ईडी की बड़ी रेड, मुखिया व अखबार मालिक की करोड़ों की संपत्ति जब्त

ED RAID BREAKING : Big ED raid across the country, property worth crores of rupees of the chief and newspaper owner seized

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को अवैध शराब तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में देशभर में एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की। कार्रवाई बिहार, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश और झारखंड के कुल 7 ठिकानों पर की गई, जो मुख्य सरगना सुनील भारद्वाज के करीबी लोगों से जुड़े हैं।

बिहार में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मुखिया के घर छापा

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड की बिशनपुर वघनगरी मॉडल पंचायत की मुखिया बबीता देवी के घर भी ईडी की टीम पहुंची। बबीता देवी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी हैं। उनके आवास पर छापेमारी की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। इससे पहले ईडी इस केस में 9.31 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर चुकी है।

इंदौर में अखबार मालिक पर गाज, 20 करोड़ की संपत्ति अटैच
इंदौर में दबंग दुनिया पब्लिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड और इसके मालिक किशोर वाधवानी, नितेश वाधवानी और पूनम वाधवानी के खिलाफ भी ईडी ने कार्रवाई करते हुए 11.33 करोड़ रुपये की बेनामी और अवैध संपत्ति अटैच की, जिनकी मौजूदा बाजार कीमत 20 करोड़ रुपये से अधिक है।

तंबाकू कंपनी से गुप्त कनेक्शन

जांच में पता चला कि दबंग दुनिया पब्लिकेशंस का सीधा संबंध एलोरा टोबैको कंपनी लिमिटेड से था, जो गुप्त रूप से सिगरेट की सप्लाई करती थी। नकद बिक्री से कमाए गए धन को फर्जी सर्कुलेशन और झूठे विज्ञापनों के जरिए वैध दिखाया जाता था। छापेमारी में ईडी को नकली टैक्स इनवॉइस, फर्जी वितरण आंकड़े और संदिग्ध लेन-देन के सबूत मिले।

 

 

Share This: