chhattisagrhTrending Now

Dhamtari Triple Murder Case: धमतरी ट्रिपल मर्डर केस पर दीपक बैज का बयान, कहा – छत्तीसगढ़ की जनता भगवान भरोसे

Dhamtari Triple Murder Case: रायपुर. धमतरी में ट्रिपल मर्डर केस को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा, पूरे प्रदेश में 1 से 2 दिन के बीच हुई घटनाओं से जनता डरी हुई है. बीती रात धमतरी में राजधानी के 3 लोगों की हत्या हो गई. रायपुर में व्यापारी से 15 लाख की उठाईगिरी का मामला सामने आया. पिज्जा डिलीवरी बॉय की हत्या हो गई. आखिर सरकार कहां है..? लॉ एंड आर्डर किधर है..? छत्तीसगढ़ की जनता भगवान भरोसे है. छत्तीसगढ़ में सुशासन नहीं, जंगल राज चल रहा है.

वोट चोरी पर दीपक बैज का बयान

Dhamtari Triple Murder Case: वोट चोरी पर दीपक बैज ने कहा, वोट चोरी का मामला साफ हो चुका है. बीजेपी की सरकार में एक व्यक्ति का चार-चार बूथों में नाम है. फर्जी वोटर कार्ड बनाकर वोट चोरी की गई है. एक घर में 80 वोटर्स निकलते हैं, ये सब क्या है, सुप्रीम कोर्ट के हमारे साथी लड़ाई लड़ते आए हैं. आज हमारे नेता राहुल गांधी ने यह सच्चाई सामने लाई है. इस पर चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए, लेकिन बीजेपी जवाब दे रही है. बीजेपी क्या चुनाव आयोग की प्रवक्ता है.

Share This: