Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : डल्ला आरपीसी ‘जनताना सरकार’ का उपाध्यक्ष मोड़ियम सुक्कू गिरफ्तार

CG BREAKING : Dalla RPC ‘Jantana Sarkar’ Vice President Modiyam Sukku arrested

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान को सुरक्षाबलों ने एक और बड़ा झटका देते हुए डल्ला आरपीसी जनताना सरकार के उपाध्यक्ष मोड़ियम सुक्कू (35) को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई थाना बासागुड़ा पुलिस और कोबरा 210 बटालियन की संयुक्त सर्चिंग के दौरान कुम्हारपारा–धरमापुर के बीच जंगल क्षेत्र में की गई। सुक्कू के खिलाफ बासागुड़ा थाने से एक स्थायी वारंट लंबित था।

बरामद सामग्री

तलाशी में उसके कब्जे से निम्न विस्फोटक व सामग्री बरामद हुई:

1 टिफिन बम

इलेक्ट्रिक डेटोनेटर

कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर

पावर सोर्स बैटरी

जमीन खोदने के औज़ार (IED प्लांटिंग के लिए संदिग्ध उपयोग)

अलग कार्रवाई: 10 किलोग्राम IED निष्क्रिय

इसी अभियान श्रृंखला में सीआरपीएफ 74वीं बटालियन की ‘E’ और ‘F’ कंपनियों ने लखपाल जंगल क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाई गई 10 किग्रा वजनी IED बरामद की। बीडीएस (बॉम्ब डिस्पोज़ल स्क्वॉड) ने नियंत्रित विस्फोट से उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया, जिससे संभावित बड़ी हानि टल गई।

अभियान जारी

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में सघन कॉम्बिंग/सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा और नक्सली मूवमेंट को ट्रैक कर आगे और कार्रवाई की जाएगी। यह गिरफ्तारी व बरामदगी सुरक्षा बलों की सतर्कता और क्षेत्र में मिल रही रणनीतिक बढ़त को दर्शाती है।

 

 

Share This: