chhattisagrhTrending Now

Bihar Voter List Revision: RJD नेता तेजस्वी यादव के ‘सूत्र को मूत्र’ वाले बयान पर मंत्री OP चौधरी की प्रतिक्रिया, कहा – सांप, छचुन्दर एक साथ इकट्ठा…

Bihar Voter List Revision: रायपुर. बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव के सूत्र को मूत्र मानने वाले बयान को लेकर छत्तीसगढ़ के मंत्री ओपी चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने तेजस्वी यादव की टिप्पणी को उनके ‘संस्कारों’ का परिणाम बताया और कहा कि वे इन्हीं संस्कारों के साथ राजनीति करते हैं. सांप, छचुन्दर एक साथ इकट्ठा होकर पीएम मोदी के खिलाफ खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं.

Bihar Voter List Revision: तेजस्वी यादव के विवादित बयान पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह उनके संस्कार है. वह इसी संस्कार के साथ राजनीति करते हैं. इसी तरह देश-प्रदेश को चलाने का प्रयास करते हैं. ये वही लोग हैं, जिन्होंने चारा घोटाला को अंजाम दिया, घोटालों की लिस्ट तैयार की. आज सांप, छछूंदर सब लोग इकट्ठा होकर पीएम मोदी के खिलाफ खड़े होने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि इनकी परिवारवादी, चापलूसी और भ्रष्टाचार करने वाली राजनीति को, देश की जनता समझ चुकी है और आज एक्सपोज हो गए हैं. इसीलिए वह अपना आपा खोकर अपने संस्कारों के अनुरूप अनुचित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. देश की जनता, बिहार की जनता सब इसको देख रही हैं. आने वाले समय में उनको सबक सिखाएगी.

बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन, घुसपैठियों के सवाल पर भड़के थे तेजस्वी
Bihar Voter List Revision: दरअसल, बिहार में आगामी विधानसभा से पहले चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) किया जा रहा है. इस जांच में म्यांमार, बांग्लादेश और नेपाल के लोगों के नाम होने की आशंका जताई गई. इसी संबंध में जब राजद नेता तेजस्वी यादव से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा था कि “ये सूत्र कौन हैं? ये सूत्र को हम मूत्र समझते हैं. ये वही सूत्र हैं जिन्होंने कहा था कि इस्लामाबाद, कराची और लाहौर पर कब्ज़ा कर लिया गया है. ये वेस्ट हैं. इसका कोई आधार नहीं है. सूत्र नहीं मूत्र लोग हैं ये.”

 

Share This: