अयोध्या राम मंदिर में निकली पुजारियों की वैकेंसी, इस दिन से शुरू होगी पुजारियों आवेदन प्रक्रिया

Date:

भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या में तैयार हो चुका है और अब मंदिर को चलाने के लिए पुजारियों की जरूरत है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस अवसर पर अर्चकों (पुजारियों) के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत, देशभर से इच्छुक उम्मीदवार इस ट्रेनिंग में भाग लेकर अयोध्या राम मंदिर में पुजारी बन सकते हैं।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी शर्तें हैं:

  • आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
  • शिक्षा: पारंपरिक गुरुकुल शिक्षा सीखा हुआ होनी चाहिए।
  • लोकैलिटी: अयोध्या क्षेत्र के निवासियों को प्रेफरेंस दी जाएगी।
  • प्रारंभिक दीक्षा: आवेदकों को पहले 6 महीने की श्रीरामानंदी दीक्षा दी जाएगी।

    फैसिलिटीज

    • खाना और रहना: पुजारियों के रहने और खाने का पूरा खर्च ट्रस्ट उठाएगा।
    • छात्रवृत्ति: प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को 2000 रुपए की मासिक छात्रवृत्ति मिलेगी।
    • ट्रेनिंग: प्रशिक्षित आचार्य पुजारियों को ट्रेनिंग देंगे।
    • सर्टिफिकेट: ट्रेनिंग के बाद योग्य अर्चकों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।

      ट्रेनिंग और चयन प्रक्रिया

      • राम मंदिर के पुजारियों के लिए प्रशिक्षण के पहले चरण में 20 अर्चकों को 6 महीने तक रामानंदी दीक्षा के तहत प्रशिक्षण दिया गया था।
      • अब दूसरे चरण में और अर्चकों की जरूरत है।
      • इस प्रक्रिया के तहत, चयनित अर्चकों का चयन एक निर्धारित प्रक्रिया के बाद किया जाएगा।
      • जो अर्चक इस ट्रेनिंग में अच्छे प्रदर्शन करेंगे, उन्हें भविष्य में राम मंदिर में पुजारी के रूप में काम करने का अवसर मिलेगा।
      • आवेदन प्रक्रिया

        • राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, पुजारियों के ट्रेनिंग का दूसरा चरण शुरू किया जा रहा है।
        • इसके तहत, इच्छुक उम्मीदवार 26 जून से 30 जून तक ट्रस्ट की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
        • वेबसाइट का लिंक है: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

NAXALI NEWS: नक्सल संगठन को बड़ा झटका , झीरम घाटी हमले में शामिल खूंखार इनामी नक्सल दंपति ने किया सरेंडर

NAXALI NEWS: सुरेंद्रसुकमा। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा...

CG NEWS: चिल्फी घाटी में लगा जाम, कई वाहन फंसे…

CG NEWS: कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से होकर...

नगर पालिका कवर्धा बना भ्रष्टाचार का अड्डा, टेंडर में खुला रिश्वत का काला खेल

संपादक :- दीपक तिवारी(कवर्धा) कवर्धा। नगर पालिका कवर्धा एक बार...