chhattisagrhTrending Now

RAIPUR BREAKING : छत्तीसगढ़ में आज फिर मिले कोविड के 5 नए मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 75

RAIPUR BREAKING : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहें है। आज फिर राज्य में कोविड के 5 नए मरीज मिले है जिसमे ,रायपुर से 3 और बिलासपुर से 2 केस सामने आये है। , बता दें की प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 75 पहुँच गई है। वहीं 30 मरीज रिकवर, 45 एक्टिव केस अभी भी मौजूद हैं और 41 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए। 1 मरीज रायपुर में ICU में भर्ती वहीं 3 ऑक्सीजन पर हैं।

Share This: