जल्द जारी होगी PM किसान की 20वीं किस्त, PM मोदी 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 2-2 हजार रुपए

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, जो हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है।
फरवरी 2025 में जारी की थी 19वीं किस्त
बता दें कि 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में 19वीं किस्त जारी की, जिसके तहत 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को 22,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि वितरित की गई। अब किसानों को 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है।
कब जारी होगी 20वीं किस्त
पीएम-किसान योजना के तहत किस्तें हर चार महीने के अंतराल पर जारी की जाती हैं। बता दें कि 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी होने के बाद, 20वीं किस्त के जून 2025 में आने की संभावना है। 20वीं किस्त जून के पहले या दूसरे हफ्ते में किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है, हालांकि सरकार की तरफ से अभी इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। किसानों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर अपडेट्स चेक करें।
‘eKYC पूरा करना अनिवार्य’
20वीं किस्त का लाभ उठाने के लिए किसानों को eKYC पूरा करना अनिवार्य है। eKYC के लिए किसान आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ओटीपी के माध्यम से या नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) पर बायोमेट्रिक प्रक्रिया द्वारा इसे पूरा कर सकते हैं।