ASI Suspended News : ASI के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई, लूट के मामले में लापरवाही बरतने की मिली थी शिकायत

ASI Suspended News: प्रशांत सिंह, जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला थाना में पदस्थ ASI नरेंद्र डिक्सेना के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. दरअसल, एएसआई के खिलाफ मोबाइल और पर्स लूट के मामले में लापरवाही बरतने की शिकायत मिली थी. पुलिस अधीक्षक ने मामले में आदेश जारी कर एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, मुलमुला थाना में बीते दिनों प्रार्थी मोबाइल और पर्स लूट की शिकायत लेकर पहुंचा था. मामले में सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र डिक्सेना ने विधिसम्मत कार्रवाई की जगह सामान्य मारपीट का अपराध दर्ज किया.
पुलिस की ओर से जारी प्रेसनोट में बताया गया कि “प्रार्थी द्वारा मोबाईल एवं पैसे की लूट की घटना विवेचना अधिकारी सउनि नरेन्द्र डिक्सेना थाना मुलमुला को बताने के बावजूद भी उसके द्वारा विधिसम्मत धराओं के तहत कार्यवाही न कर समान्य मारपीट की धारा लगाकर अपराध पंजीबद्व कर कर्तब्य के लापरवाही बरतने के फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चाम्पा द्वारा आज दिनांक 30.05.2025 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया.”