Trending Nowशहर एवं राज्य

OPERATION SINDOOR KUWAIT VISIT : आतंकवाद के खिलाफ भारत का संदेश लेकर कुवैत पहुंचा सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की चर्चा

OPERATION SINDOOR KUWAIT VISIT : All-party delegation reached Kuwait with India’s message against terrorism, discussion on ‘Operation Sindoor’

नई दिल्ली/कुवैत, 26 मई 2025। OPERATION SINDOOR KUWAIT VISIT भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कुवैत पहुंचा। यह दौरा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य भारत की आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को दुनिया तक पहुंचाना है। कुवैत के भारतीय राजदूत आदर्श स्वैका ने एयरपोर्ट पर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।

OPERATION SINDOOR KUWAIT VISIT भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर जानकारी दी कि यह प्रतिनिधिमंडल भारत का “आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ संदेश” लेकर कुवैत पहुंचा है। इससे पहले, प्रतिनिधिमंडल ने बहरीन का दौरा किया और वहां के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर भारत की आतंकवाद के खिलाफ नीति और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के महत्व पर चर्चा की।

प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख सदस्य –

OPERATION SINDOOR KUWAIT VISIT बैजयंत पांडा के नेतृत्व में इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, भाजपा सांसद फंगनन कोन्याक, भाजपा सांसद रेखा शर्मा, एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी, भाजपा सांसद सतनाम सिंह संधू, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद और पूर्व भारतीय राजनयिक हर्ष श्रृंगला शामिल हैं।

बहरीन में गहन वार्ताएं –

OPERATION SINDOOR KUWAIT VISIT बहरीन में प्रतिनिधिमंडल ने उप प्रधानमंत्री शेख खालिद बिन अब्दुल्ला अल खलीफा, शूरा परिषद के अध्यक्ष अली बिन सालेह अल सालेह और प्रतिनिधि परिषद के प्रथम उपसभापति अब्दुल नबी सलमान अहमद से मुलाकात की। उन्होंने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई कार्रवाई पर विस्तार से जानकारी दी।

OPERATION SINDOOR KUWAIT VISIT भाजपा नेता बैजयंत पांडा ने कहा कि भारत की सहिष्णुता और सह-अस्तित्व की भावना किंग हमाद ग्लोबल सेंटर फॉर कोएक्सिस्टेंस एंड टॉलरेंस में हुई चर्चा का प्रमुख विषय रही। भारत ने बहरीन को आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता के लिए धन्यवाद दिया।

कई देशों में दौरे की योजना –

OPERATION SINDOOR KUWAIT VISIT प्रतिनिधिमंडलों के सात समूह सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, अल्जीरिया, यूके, फ्रांस, जर्मनी, यूरोपीय संघ, इटली, डेनमार्क, इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया, जापान, सिंगापुर, यूएई, लाइबेरिया, कांगो, सिएरा लियोन, अमेरिका, पनामा, गुयाना, ब्राजील, कोलंबिया, स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया, लातविया, रूस, मिस्र, कतर, इथियोपिया और दक्षिण अफ्रीका का दौरा कर रहे हैं।

 

 

Share This: