CG CRIME : जमीन बना 2 लोगों में विवाद का कारण .. जमकर चला लाठी-डंडा, हमले में एक की मौत और 3 आरोपी हिरासत में…

CG CRIME : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के हरदीकला-टोना गांव में जमीन विवाद बीती रात हिंसक झड़प में बदल गया, जिसमें लाठी-डंडों और सब्बल से हमला किया गया। विवाद के दौरान हुई मारपीट में गीता साहू और उसके भाई वेदराम साहू को गंभीर चोटें आईं। दोनों को इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान गीता साहू की मौत हो गई, जबकि वेदाराम की हालत नाजुक बनी हुई है।
3 आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही सिरगिट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सुनील साहू सहित तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस इनसे हत्या और हमले के आरोपों पर पूछताछ कर रही है।
काफी समय से चल रहा था विवाद
जानकारी के मुताबिक, वेदाराम साहू और सुनील साहू के परिवारों में पैतृक जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद था, जो अब हिंसा और मौत का कारण बन गया। पुलिस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है।