chhattisagrhTrending Now

Janjgir Champa gang rape case: जांजगीर चांपा गैंगरेप मामले में बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार

Janjgir Champa gang rape case: जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक महिला से गैंगरेप हुआ है। घटना 18 मई की दोपहर की है। पीड़िता अपने पिता के साथ घर पर थी। तभी परिवार के 4 जानकार युवक पीड़िता के घर आए । सभी ने एक साथ खाना खाया। कुछ देर बाद पीड़िता के पिता सो गए। इसी दौरान चारों ने महिला को जबरन पकड़कर दूसरे कमरे में ले गए। सभी ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद चारों मौके से फरार हो गए। अगले दिन पीड़िता ने अपनी मां को घटना की जानकारी दी। मां अपने बेटे के छठी कार्यक्रम से लौटी थी। इसके बाद चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

Janjgir Champa gang rape case: चांपा थाना पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें मनोज कुमार पटेल (33), नरेंद्र कुमार पटेल (37), रामकुमार पटेल और धरम चौहान (53) शामिल है। तीनों पटेल भाई जमनीपाली पटेल पारा उरगा, कोरबा के रहने वाले हैं। धरम चौहान कुदारी टाल, जिला शक्ति का निवासी है। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रायगढ़-कोरबा रोड की तरफ ट्रक में भाग रहे हैं। पुलिस ने करतला के पास से चारों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

Share This: