Trending Nowशहर एवं राज्य

AMBIKAPUR ROAD ACCIDENT : दो बड़े सड़क हादसे, NH-130 पर ट्रक की टक्कर में एक की मौत, सीतापुर में ओवरटेक के दौरान युवक की गई जान

AMBIKAPUR ROAD ACCIDENT : Two major road accidents, one killed in truck collision on NH-130, youth died during overtaking in Sitapur

अंबिकापुर। AMBIKAPUR ROAD ACCIDENT छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में दो अलग-अलग दर्दनाक सड़क हादसों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पहला हादसा बिलासपुर नेशनल हाईवे-130 पर हुआ, जहां तेज रफ्तार बस से बचने के प्रयास में एक ट्रक कोयला लदी खड़ी गाड़ी से जा टकराया। हादसे में एक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।

AMBIKAPUR ROAD ACCIDENT यह दुर्घटना लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगी के पास स्थित रेड नदी पुल के पास मंगलवार तड़के हुई। सूचना मिलते ही 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि मृतक की पहचान की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दो दिन पहले सीतापुर में भी दर्दनाक हादसा

इससे पहले शनिवार दोपहर करीब 2 बजे, नेशनल हाईवे-43 पर स्थित ग्राम सोनतराई के पास एक और दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

AMBIKAPUR ROAD ACCIDENT मृतक युवक शैलेश यादव, ग्राम देवगढ़ पंडरीपानी का निवासी था। वह अपने साथी रोहित के साथ मोबाइल बनवाने सीतापुर आया था और वापसी के दौरान बाइक से जा रहा था। ओवरटेक के प्रयास में उनकी बाइक एक तेज रफ्तार SUV से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शैलेश के सिर पर गंभीर चोट आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घायल रोहित का बायां हाथ टूट गया है और उसे भीतरी चोटें भी आई हैं। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लगातार हो रहे हादसों ने बढ़ाई चिंता

AMBIKAPUR ROAD ACCIDENT सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद हादसों में कमी नहीं आ रही है। नेशनल हाईवे पर हो रहे ये हादसे यह सवाल उठाते हैं कि क्या तेज रफ्तार और लापरवाही से चलने वाले वाहनों पर कोई नियंत्रण नहीं?

 

 

 

Share This: