
INDIA BLOCKS PAKISTAN : Pakistani leaders’ ‘X’ accounts blocked in India, Imran Khan and Bilawal Bhutto also included
नई दिल्ली, 4 मई 2025। INDIA BLOCKS PAKISTAN भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के बीच बड़ा डिजिटल कदम उठाया गया है। भारत सरकार की कानूनी मांग के आधार पर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और सूचना व प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार के ‘X’ (पूर्व ट्विटर) अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं।
INDIA BLOCKS PAKISTAN इनके प्रोफाइल पर भारतीय यूज़र्स को एक मैसेज दिखाई दे रहा है— “This account has been withheld in India in response to a legal demand.” यानी यह अकाउंट कानूनी मांग के तहत भारत में रोक दिया गया है।
आतंकी हमले के बाद बढ़ा डिजिटल एक्शन
INDIA BLOCKS PAKISTAN यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद तेज हुई। इस हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा ‘द रेजिस्टेंस फोर्स’ (TRF) ने आम नागरिकों को निशाना बनाते हुए 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी।
INDIA BLOCKS PAKISTAN इसके बाद पाकिस्तान के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ और विवादित बयान दिए, जिसमें अताउल्लाह तरार ने यह दावा किया कि “भारत अगले 24-36 घंटों में पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई कर सकता है।” इस बयान के बाद भारत में उनके ‘एक्स’ अकाउंट पर भी रोक लगा दी गई।
कलाकारों के अकाउंट भी ब्लॉक
इमरान और बिलावल के अलावा भारत ने पाकिस्तान की लोकप्रिय अभिनेत्रियां हनिया आमिर और माहिरा खान के Instagram अकाउंट्स को भी ब्लॉक कर दिया है। इन सोशल मीडिया प्रतिबंधों को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है।
सोशल मीडिया पर भी कूटनीति का असर
INDIA BLOCKS PAKISTAN भारत द्वारा पाकिस्तान के नेताओं और कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाना यह दर्शाता है कि अब कूटनीतिक तनाव केवल सीमाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि उसका दायरा डिजिटल स्पेस तक फैल चुका है।