BHARAT MALA PROJECT SCAM : 43 करोड़ की गड़बड़ी का खुलासा, अधिकारियों से ज्वेलरी और कैश बरामद

BHARAT MALA PROJECT SCAM : Fraud of Rs 43 crores exposed, jewellery and cash recovered from officials
रायपुर, 25 अप्रैल 2025। BHARAT MALA PROJECT SCAM भारत माला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने आज सुबह रायपुर और बिलासपुर में कई अधिकारियों के घरों पर छापेमारी की। लगभग 17 से 20 अधिकारियों के ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है, जिनमें SDM, तहसीलदार, पटवारी और राजस्व निरीक्षक जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
BHARAT MALA PROJECT SCAM रायपुर में तात्कालिक SDM निर्भय साहू और तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के घर पर दस्तावेजों की जांच चल रही है। रायपुर के सेज बहार कॉलोनी स्थित राजस्व विभाग के अधिकारी के घर भी जांच जारी है। अधिकारियों के घरों से ज्वेलरी, कैश और जमीनों से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए हैं। बिलासपुर में अतिरिक्त तहसीलदार लखेश्वर राम के घर भी छापेमारी चल रही है।
BHARAT MALA PROJECT SCAM इस छापेमारी में 43 करोड़ के घोटाले की बात सामने आई है, जिसमें अधिकारियों और भू-माफिया के सिंडिकेट ने मिलकर जमीन को टुकड़ों में बांटकर 78 करोड़ का भुगतान दिखाया। घोटाले में आरोप है कि बैक डेट पर दस्तावेज तैयार कर गड़बड़ी की गई। इससे पहले, रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर के घोटाले में कुछ अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था।