BALOD TRAGIC INCIDENT : भांजी की मौत के शोक में पहुंचे मामा की तालाब में डूबने से मौत, घर में मातम

Date:

BALOD TRAGIC INCIDENT : Uncle who came to mourn the death of his niece died by drowning in a pond, mourning in the house

बालोद। BALOD TRAGIC INCIDENT छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक बेहद दुखद और मार्मिक घटना सामने आई है, जहां भांजी की मौत के शोक में शामिल होने पहुंचे मामा की भी तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह घटना अब गांव में दोहरी मातम की वजह बन गई है।

पहले भांजी की मौत, फिर मामा की डूबने से गई जान –

BALOD TRAGIC INCIDENT जानकारी के मुताबिक, 16 अप्रैल को 12 वर्षीय योगिता साहू की उस वक्त मौत हो गई जब वह अपने घर की बाड़ी में स्थित कुएं से पानी निकाल रही थी। पानी भरते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और वह कुएं में गिर गई। आसपास के लोगों ने बच्ची को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

BALOD TRAGIC INCIDENT इस घटना के बाद शोक कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम कठिया निवासी मामा तोमेश्वर साहू (30 वर्ष), खल्लारी गांव (गुंडरदेही) पहुंचे थे। रविवार सुबह वे शुद्धिकरण (नहावन) के लिए तालाब में स्नान करने उतरे, इसी दौरान पानी में डूबने से उनकी भी मौत हो गई।

पुलिस जांच में जुटी –

BALOD TRAGIC INCIDENT घटना की सूचना मिलते ही गुंडरदेही पुलिस मौके पर पहुंची। युवक का शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

एक ही परिवार में पहले बच्ची और फिर उसके मामा की मौत से गांव में गहरा शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BJP का मिशन बंगाल : कल सिंगुर में हुंकार भरेंगे PM मोदी, मिलेंगी830 करोड़ की परियोजनाएं

कोलकाता। विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल दौरे के दूसरे...

BJP MEETING : नितिन नबीन से मिले नरेश गुप्ता

BJP MEETING : Naresh Gupta met Navin नई दिल्ली। दिल्ली...