Trending Nowशहर एवं राज्य

GOLD PRICE NEW RECORD : सोना हुआ अब और भी महंगा ! 33 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ छलांग, निवेशकों की आंखें खुली की खुली रह गईं.. जानें ताजा भाव

GOLD PRICE NEW RECORD : Gold has become even more expensive now! Record breaking jump in 33 hours, investors were left stunned.. Know the latest prices

नई दिल्ली, 11 अप्रैल 2025। GOLD PRICE NEW RECORD निवेशकों के लिए एक बार फिर सोने ने नई ऊंचाइयों को छू लिया है। 7 अप्रैल के बाद से लगातार बढ़ रही कीमतों ने 33 कारोबारी घंटों में सोने को करीब 4,900 रुपये तक महंगा कर दिया है। सोना अब घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

GOLD PRICE NEW RECORD अमेरिका द्वारा चीन को छोड़कर अन्य देशों पर आयात शुल्क लगाने की समयसीमा 90 दिन तक टालने के फैसले के बाद, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की मांग और भाव में तेज उछाल देखा गया है। इसका सीधा असर भारतीय मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी पड़ा है।

MCX पर गोल्ड का प्रदर्शन :

बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट 430 रुपये की तेजी के साथ 92,463 रुपये पर खुला।

खबर लिखे जाने तक 93,530 रुपये पर कारोबार।

दिन का उच्चतम स्तर: 93,736 रुपये प्रति 10 ग्राम।

पिछला बंद भाव: 92,033 रुपये।

अंतरराष्ट्रीय बाजार (COMEX) पर गोल्ड :

सोने का वायदा भाव: 3241.50 डॉलर प्रति औंस, नया रिकॉर्ड।

चांदी भी तेज़ी में :

MCX पर मई कॉन्ट्रैक्ट 405 रुपये की तेजी के साथ 92,000 रुपये पर खुला।

खबर लिखे जाने तक भाव: 92,368 रुपये प्रति किलो।

दिन का उच्चतम स्तर: 92,500 रुपये, निचला स्तर: 92,000 रुपये।

साल का उच्चतम स्तर: 1,01,999 रुपये प्रति किलो।

क्या है कारण?

GOLD PRICE NEW RECORD अमेरिका के टैक्स टालने से ग्लोबल अनिश्चितता बढ़ी।

निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश (गोल्ड-सिल्वर) की ओर।

डॉलर इंडेक्स में नरमी और महंगाई की आशंका।

निवेशकों के लिए सलाह –

GOLD PRICE NEW RECORD विशेषज्ञों का मानना है कि गोल्ड और सिल्वर में अभी भी तेजी का रुख बना रह सकता है, लेकिन इतनी ऊंचाई पर निवेश करने से पहले सतर्कता ज़रूरी है।

 

 

Share This: