Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BUDGET GUIDELINES : छत्तीसगढ़ में बजट खर्च पर वित्त विभाग की सख्ती, मनमानी नहीं चलेगी

CG BUDGET GUIDELINES : Finance department is strict on budget expenditure in Chhattisgarh, arbitrariness will not be tolerated

रायपुर, 1 अप्रैल 2025। CG BUDGET GUIDELINES छत्तीसगढ़ सरकार ने विभागों के बजट खर्च पर सख्ती दिखाते हुए स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। वित्त विभाग ने सभी विभाग प्रमुखों को बजट का समुचित उपयोग करने और समय पर खर्च सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नए नियम लागू किए गए हैं, जिसके तहत विभागों को तिमाही आधार पर बजट खर्च करना होगा।

01-04-2025-1262626 (1)

मनमानी पर लगेगी रोक

CG BUDGET GUIDELINES पिछले वित्तीय वर्ष में विभागों द्वारा बजट खर्च में ढिलाई को लेकर वित्त विभाग को कई बार मंत्रियों को पत्र लिखने पड़े थे। वित्त सचिव मुकेश बंसल ने विभागों को चेतावनी दी है कि अब मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वित्त विभाग का मानना है कि ठेकेदारों और सप्लायरों का भुगतान लटकाने से भ्रष्टाचार बढ़ता है। अगर समय पर पेमेंट किया जाए तो काम की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।

बजट खर्च को लेकर सख्त दिशानिर्देश

पहली छमाही में 40% बजट खर्च :

प्रथम तिमाही में 25%

द्वितीय तिमाही में 15%

दूसरी छमाही में 60% बजट खर्च :

तृतीय तिमाही में 25%

चतुर्थ तिमाही में 35%

बजट आबंटन दो किश्तों में होगा – पहली छमाही और दूसरी छमाही के लिए।

मार्च में बजट खर्च की अधिकतम सीमा 15% होगी।

पहली छमाही में कम खर्च करने पर बचत राशि का 50% तृतीय तिमाही में उपयोग किया जा सकेगा।

CG BUDGET GUIDELINES मार्च के अंतिम सप्ताह में बजट जारी करने पर रोक, बिना वित्त विभाग की सहमति के किसी योजना का आवंटन या आहरण नहीं किया जा सकेगा।

स्थापना अनुदान और अशासकीय संस्थाओं के अनुदान पर भी 40% – 60% का नियम लागू होगा।

वित्त विभाग की कड़ी निगरानी

CG BUDGET GUIDELINES वित्त विभाग हर तिमाही बजट खर्च की निगरानी करेगा ताकि अंतिम तिमाही में अनियमित व्यय को रोका जा सके। वित्त सचिव ने कहा कि विभागों को कार्ययोजना बनाकर व्यय सुनिश्चित करना होगा, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Chhattisgarh Budget Rules, Financial Year 2025-26, Chhattisgarh Finance Department, Budget Utilization Guidelines, Corruption Control in Chhattisgarh

 

 

 

 

 

 

Share This: