Trending Nowशहर एवं राज्य

KAVITA PRAN LAHARE CONTROVERSY : कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे विवादों में, पादरी बजिंदर सिंह से जुड़े पुराने VIDEO पर सियासत गरमाई

KAVITA PRAN LAHARE CONTROVERSY : Congress MLA Kavita Pran Lahare in controversy, politics heated up over old video related to pastor Bajinder Singh

रायपुर, 31 मार्च 2025। KAVITA PRAN LAHARE CONTROVERSY छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ की कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। एक साल पहले जालंधर में एक धर्म सभा के दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे पादरी बजिंदर सिंह से आशीर्वाद लेते हुए कह रही थीं – “मैं जो कुछ भी हूं, पप्पा जी के आशीर्वाद से हूं।” उस समय बीजेपी ने कांग्रेस पर धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।

KAVITA PRAN LAHARE CONTROVERSY अब, पादरी बजिंदर सिंह को यौन शोषण के आरोप में दोषी करार दिए जाने के बाद यह वीडियो फिर से चर्चा में आ गया है। भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए विधायक से जनता से माफी मांगने की मांग की है।

विधायक कविता प्राण लहरे की सफाई

KAVITA PRAN LAHARE CONTROVERSY विवाद बढ़ने के बाद विधायक कविता प्राण लहरे ने सफाई देते हुए कहा, “मैं एक जनप्रतिनिधि हूं और सभी धर्मों का सम्मान करती हूं। मैं गुरु घासीदास बाबा के बताए मार्ग पर चलती हूं। सभी धर्मों के आयोजनों में भाग लेना गलत नहीं है। बीजेपी इसे सिर्फ राजनीतिक मुद्दा बना रही है।”

बीजेपी का हमला

KAVITA PRAN LAHARE CONTROVERSY बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी धर्मांतरण को बढ़ावा दे रही है और अब विधायक को जनता से माफी मांगनी चाहिए।

राजनीतिक विवाद गहराया

KAVITA PRAN LAHARE CONTROVERSY इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस इसे राजनीतिक स्टंट बता रही है, जबकि बीजेपी इस मामले को लेकर विधायक पर कार्रवाई की मांग कर रही है। अब देखना होगा कि यह विवाद आगे क्या मोड़ लेता है।

 

 

 

 

 

 

Share This: