CG CONGRESS POLITICS : कलेक्टर को चपरासी निकाल रहा है, विधायक के बयान से कांग्रेस में हलचल, निष्कासन की मांग

Date:

CG CONGRESS POLITICS: Peon is removing Collector, MLA’s statement creates stir in Congress, demand for removal

बिलासपुर। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ कांग्रेस पार्टी में निष्कासन की मांग उठने लगी है। जिला कांग्रेस कमेटी ने पीसीसी चीफ को पत्र लिखकर अटल श्रीवास्तव के निष्कासन का प्रस्ताव भेजा है। कांग्रेस के शहर और ग्रामीण जिलाध्यक्षों द्वारा हस्ताक्षरित इस पत्र में यह आरोप लगाया गया है कि विधायक ने अपनी ही पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया और उन्हें “चपरासी” तक कह दिया।

दरअसल, 17 फरवरी को जब पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव बिलासपुर में थे, तब अटल श्रीवास्तव ने विजय केशरवानी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “तुमने मेरे सीने में छुरा घोपा है।” इसके अलावा, उन्होंने मीडिया में यह बयान भी दिया कि “चपरासी कलेक्टर को निकल रहे हैं”, जो उनकी टिप्पणी को और भी विवादास्पद बना गया। यह बयान पार्टी के भीतर भीतरघात और खुल्लाघात करने के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर था।

कांग्रेस के जिलाध्यक्षों ने इस घटनाक्रम को संगठन की अवमानना और अनुशासनहीनता करार दिया है। उनका कहना है कि विधायक द्वारा पार्टी के जिलाध्यक्ष को अपमानित करना संगठन की मान्यताओं के खिलाफ है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

इस पूरे विवाद के बाद, कांग्रेस के शहर और ग्रामीण जिलाध्यक्षों ने अटल श्रीवास्तव के निष्कासन की अनुशंसा पीसीसी अध्यक्ष को भेजी है, जिससे पार्टी में उनकी स्थिति अब मुश्किल में पड़ सकती है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

लाल किला ब्लास्ट के बाद Air India की इस फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही...

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...