राजेश अवस्थी सहित 9 व्यक्ति बने फिल्म विकास निगम एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य 

Date:

रायपुर। लंबे समय से छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माताओं की मांग को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन ने फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष की घोषणा से पहले एक एडवाइजरी कमेटी बनाई है, जिसमें भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, फिल्म अभिनेता एवं छत्तीसगढ़ फिल्म विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष राजेश अवस्थी को इस बोर्ड में सदस्य बनाया गया है, डॉ रमन सिंह के तृतीय कार्यकाल में राजेश अवस्थी को अंतिम महीने में फिल्म विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया था उसके बाद भूपेश बघेल की सरकार में इस पर क्यों नियुक्ति नहीं हुई थी एवं फिल्म निर्माता द्वारा लंबे समय से पुनः मांग किए जाने पर विष्णु देव सरकार ने इस पर विचार कर नई नीति निर्धारण करने हेतु राजेश अवस्थी सहित 9 सदस्यों की यह कमेटी बनाई है

यह कमेटी फिल्म इंडस्ट्री के लिए जो आवश्यक सुविधाएं होनी चाहिए इस पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर सरकार को देगी इसके बाद सरकार नए सुझाव को फिल्म नीति मे लागू कर फिल्म विकास निगम के कार्यों को आगे बढ़ाने हेतु कार्य करेगा। राजेश अवस्थी छत्तीसगढ़ी एवं बॉलीवुड की फिल्मों में काफी लंबे समय से सक्रिय हैं एवं उन्होंने बतौर अभिनेता एवं लाइन प्रोड्यूसर बहुत सारे फिल्मों में एवं सीरियलों एवं वेब सीरीज में काम किया है एवं अन्य सदस्यों के अनुभव को देखते हुए यह निर्णय सरकार के द्वारा लिया गया है, कुछ दिनों पहले संस्कृत विभाग के संचालक एवं पर्यटन के एमडी विवेक आचार्य केंद्र सरकार द्वारा प्रस्ताव मांगे जाने पर में फिल्म सिटी एवं नया रायपुर के लिए विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रस्ताव लेकर गए थे जिसकी भी जल्द पूरी होने की संभावना है जिससे आने वाले समय में छत्तीसगढ़ फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों की भी भारी मात्रा में शूटिंग होने की संभावना है। अब देखना यह होगा कि यह एडवाइजरी कमिटी किस तरह से एवं कितना जल्द फिल्म निर्माताओ के सुविधानुसार योजना बनाकर सरकार को प्रस्तुत करेंगे एवं इस पर कितना जल्द अमल होगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG NEWS:  नक्सली कमांडर हिडमा समेत 6 ढेर, गृह मंत्री बोले—‘नक्सलवाद खत्म होने की दिशा में अहम कदम’

CG NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश की सीमा पर हुई मुठभेड़...