chhattisagrhTrending Now

CG BREAKING: टीकाकरण के बाद एक और बच्चे की मौत, इससे पहले भी ऐसा मामला आ चूका है सामने

CG BREAKING: छत्तीसगढ़ में हाल ही में टीकाकरण से बच्चे की मौत का मामला गरमाया हुआ था। इस बीच फिर बिलासपुर संभाग में टीका लगने के बाद एक और बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. यह घटना गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के सेमदर्री पंचायत की है। जानकारी के अनुसार, बीते 3 सितंबर को सेमरदर्री पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे को कुल पांच टीके दिए गए थे, जिसमें 3 इंजेक्शन (penta, pcv, rotavirus, eipv, पोलियो) के माध्यम से लगे और दो बच्चे को पिलाये गए। टीका लगने के दूसरे दिन ही बच्चे की तबीयत एकाएक बिगड़ गई. जिसके बाद परिजन उसे पहले मरवाही अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल गौरेला रेफर कर दिया।

CG BREAKING: जहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया। मासूम बच्चे के पिता शरवन आयाम का आरोप है कि एक दिन पूर्व ही उसके डेढ़ माह के बच्चे का नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण किया गया था. घर आने के बाद मासूम की स्थिति बिगड़ती गई. इसके बाद बच्चे को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसे जिला अस्पताल पेंड्रा रोड रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मासूम महज डेढ़ माह का था. परिवार वालों का कहना है कि टीकाकरण होने के बाद ही बच्चे की स्थिति ऐसी बिगड़ी की उसकी मौत हो गई।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: