Trending Nowशहर एवं राज्य

CG VIDEO : भूपेश के “भौजी हमारी सुपर सीएम” वाले बयान पर सीएम साय ने दी प्रतिक्रिया

CG VIDEO: CM Sai reacted to Bhupesh’s statement that “Bhauji is our super CM”

राजनांदगांव। सतनाम भवन में आयोजित कार्यक्रम में विष्णु देव साय और भूपेश बघेल ने शिरकत की थी। सीएम विष्णु देव साय की पत्नी कौशिल्या साय के सुपर सीएम वाले बयान सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान मैडम सीएम की घोषणा के बाद पता चला कि सुपर सीएम कौन हैं ?

बघेल ने एक बार फिर से चुटकी लेते हुए कहा कि यह श्रीमती साय का बयान है मेरा नहीं।

इस बयान पर विष्णु देव साय ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार कौन चला रहा है यह जनता देख रही है।

Share This: