Trending Nowखेल खबर

Cricket News : बारबाडोस में तूफान में फंसे टीम इंडिया इस दिन कर सकती है घर वापसी,

Cricket News : टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर भारत ने बारबाडोस में इतिहास रचा दिया। चूंकि, 11 सालों बाद भारतीय टीम चैंपियन बनी जिस वजह से खिलाड़ियों से लेकर पूरा देश खुशी में झूम उठा। वहीं, बारबाडोस में बेरिल तूफान की एंट्री हो गई। नतीजातन एयरपोर्ट से लेकर सभी चीजों पर रोक लगा दी गई और लोगों से होटल और अपने घरों में रहने की सलाह दी गई। इस वजह से भारतीय टीम भी वहीं फंस गई। हालांकि, रविवार को आया तूफान अब कमजोर हो चुका, ऐसे में अब टीम इंडिया की घर वापसी को लेकर अच्छी खबर आ रही है।

सूत्रों के अनुसार, भारतीय टीम ब्रिजटाउन, बारबाडोस से चार्टर्ड फ्लाइट से स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे रवाना होगी और बुधवार को शाम 7.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि दिल्ली में सभी खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित कर सकते हैं, लेकिन अभी तक इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय नहीं की गई है। भारत लौटने वालों में सभी खिलाड़ी और उनका परिवार, सहयोगी स्टाफ और बीसीसीआई के कुछ अधिकारी भी शामिल हैं।

Share This: