CG COAL SCAM CASE : क्या सौम्या को मिलेगी जमानत ? फैसला आज … जानिए अब तक क्या-क्या हुआ
CG COAL SCAM CASE: Will Soumya get bail? Decision today… Know what has happened till now
रायपुर। कोयला घोटाला केस में जेल में बंद राज्य सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया की जमानत पर ईडी 12 अप्रैल को अपना तर्क प्रस्तुत करेगी। इससे पहले सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर बुधवार को बहस टल गई थी।
अब 12 अप्रैल शुक्रवार को सुनवाई होगी। तकनीकी कारणों से जमानत याचिका पर सुनवाई बढ़ाई गई है। ईडी की स्पेशल कोर्ट में जमानत याचिका लगी थी। सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका खारिज करने के बाद पहली बार निचली कोर्ट में जमानत याचिका लगी है।
महादेव सट्टेबाजी में ASI चंद्रभूषण की जमानत पर फैसला आज –
वहीं महादेव एप सट्टेबाजी केस में जेल में बंद निलंबित एएसआइ चंद्रभूषण वर्मा के जमानत आवेदन पर भी शुक्रवार को ही फैसला होगा। इससे पहले कोर्ट में हुई सुनवाई में बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने बताया था कि चंद्रभूषण वर्मा का महादेव सट्टा से कोई लेनादेना नहीं है। उसे ईडी ने झूठे मामले में फंसाकर गिरफ्तार किया है। जेल भेजे जाने के बाद बीमार होने पर उसका उपचार तक नहीं कराया जा रहा है। इसे देखते हुए जमानत दिए जाने का अनुरोध किया गया है।
वहीं ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि चंद्रभूषण वर्मा सट्टे की रकम ट्रांजेक्शन करने में बडी़ भूमिका रही है। उसके जरिए ही रकम का हस्तांतरण रसूखदार लोगों को होता था। जेल मैन्युअल के अनुसार उसका उपचार कराया जा रहा है। जांच में उसे कोई गंभीर किस्म की बीमारी के इनपुट नहीं मिले हैं।