chhattisagrhराजनीति

Lok Sabha election 2024: रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय धरसींवा ब्लॉक में कल रात से कर रहे धुंआधार चुनाव प्रचार…

Loksabha election 2024 : लोकसभा चुनाव के तारीखों के घोषणा के बाद सभी पार्टी के प्रत्याशी जमकर अपने पार्टी का प्रचार- प्रसार कर रही है। इसी कड़ी मे प्रत्याशी विकास उपाध्याय कल रात से अपने धरसींवा ब्लॉक मे प्रचार- प्रसार कर रहे है साथ ही क्षेत्र के मौजूद हर वर्ग के लोगो से मुलाकात कर रहे है। वे आज सुबह 6 बजे से प्रभात फेरी कर जनता से भेंट-मुलाकातकर रहे है।

धरसींवा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले सभी जगहों टेकारी ,गिरौद, बर्बन्दा, तर्रा, पथरी, सिलतरा, मांढर में सुबह से रात तक प्रचार के दौरान मनरेगा मज़दूरों, किसानों, महिलाओं और युवा साथियो से मिलकर कांग्रेस की गारंटी का लाभ बताते हुये कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील कर रहे।

प्रत्याशी विकास उपाध्याय के साथ ये नेता भी थे मौजूद

इस दौरा कार्यक्रम के दौरान लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के वरिष्ठ नेतागण जिलाध्यक्ष ग्रामी उधोराम वर्मा, पूर्व विधायक अनिता शर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, भावेश बघेल, दुर्गेश वर्मा, डोमेश्वरी वर्मा, हरिशंकर निषाद, रूपेश बघेल उपस्थित थे।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: