Weather News Today : पूरे उत्तर भारत में इस समय तपती अप्रैल से ही चिलचिलाने वाली गर्मी पड़नी शुरू हो गई है। देश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया जा रहा है तो कहीं लू चल रही है। लेकिन इस बीच मौसम विभाग की और से राहत की खबर आई है `दरअसल, 7 अप्रैल को ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल में बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज 30 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। आज अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है। 10 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में दस्तक देगा। जिसके बाद दिल्ली-एनसीआई समेत कई इलाकों में बादलों की आवाजागी दिखेगी और हल्की-फुल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार , केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, सिक्किम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है जबकि गुजरात, गोवा, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में लू चलने की संभावना है. इन राज्यों का तापमान 43 डिग्री तक पहुंच चुका है.
