छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आयुष्मान कार्ड के पांच लाख रुपए तक के इलाज को मजाक बना कर रख दिया है।

Date:

रायपुर आम जनता को पांच लाख रुपए तक का ईलाज निःशुल्क उपलब्ध के दावे को अपने कमाईं का जरिया बना लिया है। नियम अनुसार आयुष्मान कार्ड के ईलाज होता है तो अस्पताल उस मरीज़ से अलग से कोई पैसा नहीं ले सकता, मगर रायपुर के नारायण अस्पताल (सुनील खेमका) जिसको शासन द्वारा कम कीमत पर शासकीय भूमि चेरीटेबल ट्रस्ट के नाम पर दी उस अस्पताल ने एक 84 साल की एक महिला जयावेन की गिरने से कमर के नीचे की हड्डी टूटने से 6,3,2024 को एडमिट हुए 7,3,2024 ऑपरेशन करने के उपरांत 125000 लाख का बिल बनाया जिस्म मै 33000 हजार रुपए आयुष्मान कार्ड से लिया गया बाकी पैसा परिवार के सदस्यों से लिया गया नियम अनुसार आयुष्मान कार्ड धारक से कोई भी पैसा अस्पताल प्रबंधक नहीं ले सकता क्या यह सरकार की नाकामी है सरकार के नाक के नीचे मेडिकल माफिया डॉक्टर गरीबों को भी नहीं छोड़ रहे है शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं जबकि रायपुर में राजपाल ,मुख्यमंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री, अधिकारियों का पूरा अमला बैठा है फिर भी इलाज के नाम पर पूरी माफिया गिरी की जा रही है आयुष्मान कार्ड के मरीज को एडमिट कर लंबा चौड़ा बिल बनाते हैं फिर मनमानी तेरे से आयुष्मान कार्ड का पैसा लेकर उनके द्वारा बनाया गये बिल का पैसा परिवार से लेते हैं।हम छत्तीसगढ़ सरकार से मांग करते हैं की इस पर संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई ऐसे अस्पतालों के ऊपर करने की मेहरबानी करेंगे जिससे की कम-से-कम मोदी जी की गारंटी का सम्मान रहे सके ।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related