Trending Nowशहर एवं राज्य

RAHUL GANDHI : महाकाल के दरबार में राहुल, लोगों ने लगाएं मोदी मोदी के नारें

RAHUL GANDHI: Rahul in the court of Mahakal, people raised slogans of Modi Modi.

उज्‍जैन। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ राहुल गांधी उज्जैन पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने महाकाल दर्शन किए। दहलीज पर जाकर भगवान को प्रणाम किया। वे गर्भगृह में जाकर जलाभिषेक नहीं कर पाए। दरअसल शिवनवरात्र होने के कारण भगवान के शृंगार का समय तीन बजे से शुरू हो गया था। इस दौरान किसी भी वीवीआइपी को भी गर्भगृह में प्रवेश नहीं दिया जाता। कुल 14 मिनट मंदिर में रुके।

राहुल गांधी जैसे ही नंदीहाल से रोड शो के लिए निकले कुछ लोग मोदी मोदी के नारे लगाने लगे, इस पर नंदी हाल वह गणेश मंडपम में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता राहुल राहुल के नारे लगाते रहे। इसके बाद राहुल रोड शो में शामिल होने पहुंचे।

उन्होंने कहा कि हमें ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलनी है। ये काम बहुत आसान है- जैसे यात्रा के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता झंडा लिए खड़े थे, वे चिल्ला रहे थे। मैं गाड़ी से उतरकर उनसे मिला तो उन्होंने चिल्लाना बंद कर दिया और फिर मुस्कुराना शुरू कर दिया। मोहब्बत की दुकान खोलना काफी आसान होता है। जो लोग डरते हैं, नफरत उन्हीं के अंदर पैदा होती है। जो निडर होकर मुश्किलों का सामना करते हैं, वे जीवन में कुछ भी कर सकते हैं।

 

 

 

 

 

Share This: