Trending Nowशहर एवं राज्य

रायपुर के कई क्षेत्र बने साइलेंट जोन

रायपुर..रायपुर जिले के कई क्षेत्र बने साइलेंट जोन..कई क्षेत्रों के 100 मीटर का क्षेत्रफल साइलेंट जोन घोषित..हाई कोर्ट छत्तीसगढ़ के आदेश के पर कलेक्टर ने जारी किया आदेश..ध्वनि प्रदूषण नियम 2000 और कोलाहल अधिनियम 1985 हुआ लागू. कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने सभी विभागों को सख़्ती से नियम पालने करने के निर्देश.. सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल, शैक्षणिक संस्थान, न्यायलय,मंत्रालय और सरकारी दफ्तरों के क्षेत्रों ने प्रभावित..

Share This: