TIGER-3 TRAILER : सस्पेंस, एक्शन और टू मच ड्रामा…धांसू है टाइगर 3 का ट्रेलर, देखें ..
TIGER-3 TRAILER: Suspense, action and too much drama…the trailer of Tiger 3 is awesome, watch..
मुंबई। सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी ‘टाइगर 3’ के साथ सिनेमाघरों में सालों बाद लौट रही है। दोनों ने अब तक साथ में ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के साथ दो बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। अब उनकी ‘टाइगर-3’ के पर्दे पर आने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर सोमवार यानी आज रिलीज हो गया है।