Trending Nowशहर एवं राज्य

गणेश झांकी के लिए रोडमैप जारी, 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक बंद रहेंगे रास्ते

रायपुर। राजधानी में शनिवार को निकलने वाली गणेश झांकी को लेकर पुलिस ने रोडमैप जारी कर दिया है। 30 सितंबर से 1 अक्टूबर तक राजधानी के विभिन्न रास्ते बंद रहेंगे । कई रास्तों में आवागमन जारी रहेगा। रात में झांकी में कानून व्यवस्था संभालने के लिए 600 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

झांकी के दौरान 30 सितंबर से 1 अक्टूबर के सुबह तक के लिए टाटीबंध चौक, भनपुरी तिराहा, रायपुरा चौक, पचपेढ़ी नाका चौक, संतोषी नगर चौक, महासमुन्द बेरियर, विधानसभा रोड व्हीआईपी तिराहा, कांशीराम नगर चौक, भाठागांव चौक, रिंग रोड 1 और 2 में शहर की ओर से आने वाली गाड़ियां प्रतिबंधित रहेंगी।

जिन गाड़ियों को बलौदाबाजार मार्ग से बिलासपुर की ओर या महासमुंद की ओर आवागमन करना है, वे रिंग रोड़-3 होकर जा सकेंगे। भिलाई की ओर से आने वाली सभी छोटी गाडियां जैसे कार, जीप आश्रम तिराहा तक ही आ सकेंगे, लेकिन जिन्हें शास्त्री चौक की ओर आना है, वे रिंग रोड 1 से होकर रायपुरा चौक, पचपेढ़ी नाका होकर आना-जाना कर सकते हैं।

धमतरी मार्ग की ओर से आने वाली कार और जीप छोटी गाडियां कालीबाड़ी चौक, महिला थाना चौक, शास्त्री चौक से होकर रेलवे स्टेशन या बिलासपुर मार्ग पर आना जाना कर सकते हैं।

शास्त्री चौक से जयस्तंभ चौक की ओर, तात्यापारा चौक से शारदा चौक, मौदहापारा से जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड और कालीबाड़ी चौक से कोतवाली चौक, फायरबिग्रेड चौक से कोतवाली चौक तरफ सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन को रात 8 बजे से बंद किया जाएगा।

सदर बाजार, सत्ती बाजार चौक से अमीन पारा चौक (पुरानी बस्ती थाना), पुरानी बस्ती मार्ग, आश्रम तिराहा से लाखेनगर चौक, आमापारा तिराहा से लाखेनगर चौक की ओर रात 10 बजे से सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

30 सितंबर को निकलने वाली गणेश झांकी राठौर चौक में एकत्रित होगी। इसके बाद राठौर चौक-एमजी रोड-शारदा चौक-जयस्तंभ चौक-मालवीय रोड-चिकनी मंदिर-कोतवाली चौक-सदर बाजार-सद्दाणी चौक – सत्तीबाजार-कंकाली तालाब- पुरानी बस्ती थाना के सामने से होकर लाखेनगर चौक-सुंदर नगर,-रायपुरा चौक होकर महादेव घाट, खारून नदी में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा।

सिविल लाइन, बैरन बाजार, कटोरा तालाब, शांति नगर, शंकर नगर और तेलीबांधा की ओर से आने वाले गाड़ियों के लिए मल्टीलेबल पार्किंग कलेक्ट्रेट परिसर, शास्त्री बाजार पार्किंग, सुभाष स्टेडियम के सामने पार्किंग स्थल और ग्रास मेमोरियल ग्राउंड में अपने वाहन पार्क कर सकते हैं।

साइंस कॉलेज, चौबे कॉलोनी, आमापारा, लाखेनगर, की ओर से आने वाले वाहनों के लिए आजाद चौक के पास, तात्यापारा, लाखेनगर चौक के पास हिंद स्पोर्टिंग मैदान पर पार्किंग कर सकेंगे ।

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: