Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 7 शिक्षिकाओं पर कारवाई के निर्देश ..

CG BREAKING: Instructions for action against 7 teachers..

मुंगेली। DEO के इस्पेक्शन में कई शिक्षक और कर्मचारी स्कूल से नदारद मिले हैं। निरीक्षण के दौरान आधा दर्जन से ज्यादा शिक्षक-शिक्षिकाएं गायब मिली है। इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिये गये हैं। कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में डिप्टी कलेक्टर तथा प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार शतरंज ने जिले के विभिन्न शासकीय शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण में शासकीय उच्च माध्यमिक शाला करही में अनियमिता पाई गई एवं मध्यान्ह भोजन कक्ष में सफाई हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही स्कूल में बिना सूचना के अनुपस्थित शिक्षिका नीता दयाल एवं रीता चतुर्गोष्ठी, हायर सेकेण्डरी स्कूल दशरंगपुर के व्याख्याता अंजू सिंह, सहायक ग्रेड 02 डी. के. टण्डन एवं सहायक ग्रेड 03 अनिल कुमार वेंताल तथा प्राथमिक शाला सुरदा में शिक्षिका अंजूला पाण्डेय, श्वेता चौबे, विजया शर्मा और शासकीय प्राथमिक शाला देवगांव में शिक्षिका अनुराधा गोविंद की बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर विभागीय नियमों के तहत कार्यवाही की गई।

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: