CG BREAKING : 82 छात्र-छात्राएं एक साथ बीमार, आवासीय विद्यालय में मचा हड़कंप
CG BREAKING: 82 students fall ill together, chaos in the residential school
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्र अचानक बीमार पड़ गए हैं। सूचना मिली है कि 82 छात्र-छात्राएं एक साथ बीमार हुए हैं, जो इलाज के लिए राजपुर अस्पताल पहुंचे हैं।
अचानक बच्चों के बीमार होने से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल बच्चों के उपचार के लिए अधीक्षक और स्टाफ नर्स सभी बीमार बच्चों को लेकर राजपुर अस्पताल पहुंचे हैं। बता दें कि बलरामपुर का एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय काफी चर्चा में रहता है। इससे पहले भी यहां के छात्रों को खराब भोजन, दूषित पानी मिलने की खबर सामने आई थी जिसके चलते बच्चों ने सड़क पर कर हॉस्टल अधीक्षक को हटाने की मांग की थी।