Trending Nowशहर एवं राज्य

SEX RACKET BREAKING : दर्जन से अधिक युवक-युवतियाँ आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए, राजधानी में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़

SEX RACKET BREAKING: More than a dozen young men and women caught in objectionable condition, sex racket busted

डेस्क। पुलिस ने राजधानी में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने निजी होटल में दबिश देकर एक दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पूरा मामला बिहार के पटना का है.

मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कई दिनों से पुलिस को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिल रही थी कि बिहटा स्थित होटल प्रिंस इन में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया था कि, होटल में कई सारे युवक-युवतियों का आना जाना लगा रहता है.

वहीं सूचना मिलने के बाद पटना पुलिस की टीम का गठन किया गया और होटल में रेड मारी गई. मौके पर पहुंचकर देखा तो होटल के कमरों कई सारे युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में पाए गए. एक दर्जन युवतियों को पकड़ा है साथ ही एक दर्जन से अधिक युवकों को भी होटल के हिरासत में लिया गया है. होटल के कई सारी आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं.

 

 

 

 

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: