Trending Nowशहर एवं राज्य

RAIPUR LAW STUDENT SUICIDE CASE : हिदायतुल्ला लॉ यूनिवर्सिटी में छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत, जांच के लिए टीम गठित

RAIPUR LAW STUDENT SUICIDE CASE: Student dies in Hidayatullah Law University in suspicious condition, team constituted for investigation

रायपुर। राजधानी के नवा रायपुर स्थित हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। जहर खाकर छात्रा की सुसाइड करने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल अभी तक मौत का कारण अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रंबधन ने इस मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है।

राखी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार HNLU की मृतका छात्रा का नाम उर्वी भारद्वाज था। छात्रा मूलत: बिहार के जिला मोतिहारी, चंपारण क्षेत्र की रहने वाली थी। मामले की जानकारी देते हुए एचएनएलयू के रजिस्ट्रार विपिन कुमार ने बताया कि दोपहर को लंच के वक्त उर्वी अपने दो दोस्तों के साथ हास्टल के अपने कमरे में थी। उर्वी भारद्वाज का हास्टल में जिस कमरे में रहती थी, उस कमरे के वाशरूम में गई थी। लेकिन काफी देर बाद भी जब उर्वी वाशरूम से बाहर नहीं आई और काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद किसी प्रकार की हलचल नहीं होने से उसके दोनों दोस्तों को शक हुआ।

जिसके बाद छात्राओं ने इस बात की जानकारी हास्टल के गार्ड को दी। मौके पर पहुंचे हास्टल गार्ड ने अपने स्तर पर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। इसके बावजूद दरवाजा नहीं खुलने पर हास्टल गार्ड ने दरवाजा को धक्का देकर तोड़ दिया। वाशरूम में देखा तो वह बेहोश पड़ी हुई थी। वहीं कीटनाशक की खाली शीशी मिली है। आशंका जताई जा रही है कि छात्रा ने उसी का सेवन किया है। वहीं इसकी सूचना विश्वविद्यालय प्रबंधन को दी गई। तत्काल छात्रा को बालको अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया था।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: