Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : सीएम के निर्देश पर स्टाईपेंड बढ़ोत्तरी का आदेश जारी

CG BREAKING: On the instructions of the CM, the order to increase the stipend was issued.

रायपुर। जूनियर डाक्टरों के स्टाइपेंड बढ़ाने के ऐलान के बाद अब राज्य सरकार ने इसे लेकर निर्देश भी जारी कर दिया है। इससे पहले 5 अगस्त को मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर जूनियर डाक्टर्स और इंटर्नस के स्टाइपेंड में बढ़ोत्तरी की जानकारी दी थी। राज्य सरकार के निर्णय के मुताबिक अब जूनियर डाक्टरों का स्टाइपेंट 3 हजार से लेकर 15 हजार तक बढ़ गया है।

स्टाइपेंड की नवीन दर इस प्रकार से होंगी –

पीजी प्रथम वर्ष – 53550 से 67500 प्रति माह

पीजी द्वितीय वर्ष – 56700 से 71450 प्रति माह

पीसी तृतीय वर्ष – 59200 से 74600 प्रति माह

एम. बी. बी. एस. – 12600 से 15900 प्रति माह

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: