Trending Nowशहर एवं राज्य

DEVRAJ PATEL LAST VIDEO : देवराज की मौत से छत्तीसगढ़ गमगीन, मौत के 4 घंटे पहले आए आखिरी वीडियो से उठे सवाल !

DEVRAJ PATEL LAST VIDEO: Chhattisgarh inconsolable due to Devraj’s death, questions raised from the last video that came 4 hours before his death!

रायपुर। “दिल से बुरा लगता हैं भाई” डायलॉग से रातों रात फेमस हुए यूट्यूबर देवराज पटेल अब हमारे बीच नहीं रहे. सोशल मीडिया पर यह डायलॉग वायरल होने के बाद देवराज के चाहने वाले करोड़ों में हो गए। Dil se bura lagta hai bhai वाले देवराज पटेल अज सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिसमे उनकी जान चली गई.

आज ही देवराज पटेल ने एक रील बनाकर अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट में अपलोड किया है. इस वीडियो को देवराज पटेल ने 7 घंटे पहले शेयर किया था. इसके कैप्शन में देवराज ने लिखा है, Lekin may cute hu na dosto. वीडियो में वह ‘बाय; कह रहे है.

सड़क हादसे में हुई मौत –

आपको बता दें कि, तेलीबांधा थाना क्षेत्र के लाभांडी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर देवराज और उसका एक दोस्त सवार था। इस घटना में देवराज की मौत हो गई वहीं उसका दोस्त जो बाइक चला रहा था वह जख्मी हो गया। देवराज की मौत के बाद छत्तीसगढ़ और उसके चाहने वालों में शोक की लहर है.

महासमुंद का रहने वाला था देवराज, सोशल मीडिया पर लाखों फैन –

बता दे कि यूट्यूबर देवराज पटेल महासमुंद का रहने वाला था। देवराज दाबपाली गांव के रहने वाले थे. उनका परिवार गाँव में ही रहता है. देवराज के इंस्टाग्राम पर 55.9 हजार फालोवर्स हैं। इसके अलावा यूट्यूबर पर इसके दिल से बुरा लगता है देवराज पटेल आफिशियल के नाम से चैनल है जिसमें 4 लाख सब्सक्राइबर हैं। देवराज ढिंढोरा वेब सीरीज ओटीटी पर काम कर चुका है। युट्यूबर बुवन बाम के साथ भी देवराज ने काम किया है.

 

 

 

 

 

 

Share This: