CG BREAKING : AAP ने पकड़ा स्वास्थ्य सुविधा का मुद्दा, सरकार पर किया प्रहार, चुनाव आते आते बढ़ी सक्रियता

CG BREAKING: AAP caught the issue of health facilities, attacked the government, activism increased as elections approached
रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रेसवार्ता की. DKS और मेकाहारा अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव को लेकर आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा ने कहा, प्रदेश में 8728 पद रिक्त हैं. स्टॉफ सविंदा में है, उन्हें नियमित नहीं किया गया है. समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंद हैं. महतारी एक्सप्रेस की स्थिति खराब है.
झा ने कहा, रमन सरकार के कार्यकाल में DKS में खूब घोटाले हुए पर आज तक कोई एक्शन नहीं लिया गया. रमन सरकार के समय राजनांदगांव में मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं की कमी के कारण मरीज़ों को जिला अस्पताल भेजना पड़ता था. आप के डॉक्टर विंग्स के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत केसरिया ने बताया कि बिलासपुर सिम्स में न्यूरो विभाग आज तक डेवलप नहीं हो पाया, जिसके कारण मरीज को रायपुर ट्रांसफर करना पड़ता है.
उन्होंने कहा, चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में सोनोग्राफी, सिटी मशीने नहीं है. 23 साल में 15 साल BJP सरकार रही, बाकी कांग्रेस की सरकार ने 36 एजेंडे में स्वास्थ्य सुविधाओं को बदलने की बात कही थी, लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ. छत्तीसगढ़ में कौन होगा आम आदमी पार्टी का चेहरा इस सवाल पर संजीव झा ने कहा, छत्तीसगढ़ में जो गम्भीरता से काम करेगा, यहां के किसान, मजदूर, स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो भी गम्भीरता से काम करेगा वो आम आदमी पार्टी का चेहरा होगा.