30 अगस्त तक पोस्ट ऑफिस में जमा नहीं किया जाएगा 2 हजार के नोट : केंद्रीय डाक महानिदेशालय

Date:

रायपुर। केंद्रीय डाक महानिदेशालय ने देशभर के डाकघरों में 2000 रूपए के नोटों से लेन देन करने पर रोक लगा दी है । यह रोक 30 अगस्त तक रहेगी। महानिदेशालय में सहायक निदेशक टीसी विजयन ने सभी डाक परिमंडल और संभाग के अधिकारियों को निर्देश भेजे हैं। इसमें कहा गया है कि किसी भी स्थिति में दो हजार के नोटों से नगद लेनदेन न की जाए। न ही एक्सचेंज करें। इसी तरह से पोस्ट बैंक के एटीएम में भी दो हजार के नोट न डाले जाएं। डाकघरों में उपलब्ध इन नोटों को बैंकों से बदलवा लें।

चेक करे असली नोट

  • 2000 का वाटरमार्क चेक कीजिए.
  • नोट पर सामने की ओर 2000 की प्रिंटेड इमेज चेक करेंगे.
  • देवनागरी लिपि में रुपये 2000 लिखा होगा.
  • केंद्र में महात्‍मा गांधी का पोट्रेट बना होगा.
  • छोटे-छोटे अक्षरों में भारत और इंडिया लिखा होगा.
  • डार्क और हल्‍के कलर के धागे जिस पर भारत, आरबीआई और 2000 लिखा होगा. नोट को हिलाने पर धागा हरे और नीले रंग का दिखाई देगा.
  • सरकार और आरबीआई की गारंटी के साथ गवर्नर का सिग्‍नेचर.
  • महात्‍मा गांधी की तस्‍वीर और 2000 का इलेक्‍ट्रोटाइप वाटरमार्क.
  • दाहिनी तरफ नीचे की ओर शून्‍य आकार का नंबर घटते हुए क्रम में लिखा होना.
  • मोटे अक्षरों में रुपये 2000 लिखा होना, जो नोट को हिलाने पर हरे से नीचे में बदलता है.
  • दाहिनी तरफ अशोक स्‍तम्‍भ बना होगा.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BIG BREAKING : इस्पात संयंत्र में क्लिनिकल फर्नेस के ब्लास्ट, हादसे में 6 मजदूरों की मौत

CG BIG BREAKING: बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में...

CG ACCIDENT NEWS: दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर, हादसे में 3 की मौके पर मौत

CG ACCIDENT NEWS: कांकेर। नेशनल हाईवे-30 पर गुरुवार तड़के...