Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : भाजपा पार्षद पार्टी से निष्कासित, रतनपुर रेप कांड में BJP का एक्शन

CG BREAKING: BJP councilor expelled from party, BJP’s action in Ratanpur rape case

बिलासपुर। एक रेप पीड़िता की विधवा मां के खिलाफ साजिश के आरोप में भाजपा ने रतनपुर के पार्षद और अल्प संख्यक मोर्चा से जुड़े हकीम मोहम्मद को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही, सात दिनों के भीतर जवाब मांगा है. भाजपा ने चेतावनी दी है कि सात दिन में स्थिति स्पष्ट नहीं करने पर प्राथमिक सदस्यता रद्द करने हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा.

दरअसल, रतनपुर में जिस मामले में लोगों की नाराजगी फूटी उसमें पार्षद हकीम मोहम्मद रेप के आरोपी का सगा चाचा है. साथ ही, उस बच्चे का सगा मामा है, जिससे यौन शोषण का आरोप लगाकर विधवा महिला के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई और बिना जांच के सीधे गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया. इसी नाराजगी पर रविवार को रतनपुर बंद का आह्वान किया गया था, लेकिन बाद में हकीम मोहम्मद ने अपनी दुकान भी खोली थी, जिसे लेकर विवाद हुआ था.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: