Trending Nowशहर एवं राज्य

CG ACCIDENT BREAKING : 3 युवकों के खून से लाल हुई सड़क, 2 बाइक में जोरदार टक्कर

CG ACCIDENT BREAKING : Road red with the blood of 3 youths, 2 bikes collided strongly

धमतरी। तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा रहा है कि दो बाइक में जबरदस्त भिडंत हुई है। जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गये। वहीं इस हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। जिन्हें एंबुलेंस से नगरी सीएचसी लाया गया है।

जानकारी के मुताबिक ये दर्दनाक हादसा नगरी थाना इलाके के घोटगाँव गौठान के पास की बताई जा रही है। जहाँ सेमरा निवासी भीषम नेताम और रेखराज मरकाम बाइक में सवार होकर किसी काम से धमतरी जा रहे रहे थे। वहीं मुकुंदपुर निवासी कोशल सोनवानी बाइक में सवार होकर विपरीत दिशा से आ रहे थे। उसी दौरान धमतरी,सिहावा मार्ग पर घोटगाँव गौठान के पास दोनों बाइक में भीषण भिड़ंत हो गयी। जिससे दोनों बाइक में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया।

इधर तीन लोगों की मौत की खबर सुनकर पूरे इलाके में मातम पसर गया है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं सभी शवों को एंबुलेंस के माध्यम नगरी सिविल अस्पताल लाया गया है। इधर नगरी पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

Share This: