Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : 3 लोगों की मौत, 50 श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा नदी में डूबी, रेस्क्यू जारी ..

BREAKING: 3 people died, a boat filled with 50 devotees drowned in the Ganges river, rescue continues ..

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में सोमवार को माल्देपुर गंगा घाट पर बड़ा हादसा हो गया. जहां पर माल्देपुर गंगा नदी में नाव पलटने से 50 श्रद्धालु डूब गए. बताया जा रहा है कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. इसमें महिलाएं भी शामिल हैं. हादसे के वक्त नाव में 50 से ज्यादा लोग सवार थे. कई श्रद्धालु लापता है. घटना के बाद गंगा तट से लेकर जिला अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल है.

हादसे के बाद मचा हाहाकार –

बलिया के माल्देपुर गंगा घाट पर सोमवार को मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए लोग नाव पर सवार होकर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि ज्यादा कमाने के लिए नाविक ने नाव में क्षमता से ज्यादा लोगों को बैठा लिया था. इसी दौरान गंगा पार करने के दौरान करीब 50 लोगों से भरी नाव नदी में पलट गयी. नाव के पलटते ही वहां हाहाकार मच गया. लोग चीखने चिल्लाने लगे.

गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश जारी –

हादसे को देख सुरक्षा में तैनात जवानों और स्थानीय नाविकों ने छोटी नाव से डूब रहे लोगों को बचाया. अभी तक तीन लोगों की मौत की खबर है. कहा जा रहा है कि कई लोग लापता हैं. स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से डूब रहे लोगों को निकाला गया, वहीं लापता लोगों की तलाश की जा रही है. हादसे में गंभीर रूप से घायल कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी –

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हैबतपुर नरेंद्र राय ने बताया कि नाव की उचित व्यवस्था नहीं थी. सोमवार को मुंडन संस्कार के दौरान गंगा नदी में नाव हादसा हो गया. सूचना के बाद गोताखोर के मौके पर पहुंचे हैं. प्रशासन के साथ स्थानीय लोग बचाव अभियान में जुटे हुए हैं. वहीं पीपा पुल बंद कर दिया गया है.

Share This: