Trending Nowशहर एवं राज्य

CG POLITICS : भाजयुमो की चुनावी बैठक संपन्न, नितिन नवीन के नेतृत्व में युवा मोर्चा की रणनीति तैयार

CG POLITICS: Election meeting of BJYM concluded, Yuva Morcha’s strategy ready under the leadership of Nitin Naveen

प्रदेश के युवाओं को ठग कर कांग्रेस सरकार ने अपराध किया :अरुण साव

भारतीय जनता युवा मोर्चा की महत्वपूर्ण बैठक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव व प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन के नेतृत्व में प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में संपन्न हुई।

प्रथम सत्र में भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन ,प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, भाजयुमो प्रदेश सह प्रभारी दीप ज्योति मुंड, प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ,प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्रकार और अंकित जायसवाल,राष्ट्रीय कार्यकसमिति सदस्य गुंजन प्रजापति उपस्थित थे।

प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा भाजपा कई लोगो के संघर्ष से बनी है। कल की घटना से आप सभी को समझना होगा कि हमारा शांत छत्तीसगढ़ आज किस ओर जा रहा है । आए दिन साम्प्रदायिक दंगे हों रहे है कवर्धा हो,बस्तर हो ,बेमेतरा हो हम लोगो की आवाज बनेंगे। हमे इस प्रदेश को बचाना होगा। उन्होंने कहा युवाओं को ठगकर कांग्रेस सरकार ने अपराध किया है इसका परिणाम उन्हें भुगतना ही होगा।

भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन ने कहा कि रोजगार के विषय को लेकर 24 अप्रैल से 26अप्रैल तक रोजगार कार्यालय घेराव की योजना जमीनी स्तर तक बनाके कार्य करना है जज विशेष रूप से नव मतदाता अभियान को मई महीने में करना है। युवाओ से संपर्क अभियान भी करना है। जिसके बाद जून जुलाई में मतदाता सम्मान समारोह आयोजित करना है।

श्री नितिन नवीन ने कहा भ्रष्टाचार के विषय मे एक कमिटी बनाकर उसकी वृस्तित योजना बनाई जायेगी ।मंडल बूथ स्तर तक हर प्रदेश ,जिला, मंड़ल के कार्यकर्ताओं का प्रवास करना है।

दीप ज्योति मुंड जी ने सभी नवीन कार्यकर्ताओ को बधाई दी। प्रवास को बढ़ाने की बात कही। चुनाव के दृष्टिकोण से इस नवीन टीम से पार्टी को बहुत उमीद है। दीप ज्योति ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी ने सेवा सप्ताह के बारे जिसमे मंडल में दो दिवसीय आवासीय प्रवास करना है, गाँव मे रुक कर सेवा कार्य करने है तथा सोशल मीडिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के विषय के साथ देश की गतिविधियों व इस राज्य में कांग्रेस सरकार की विफलताओं के बारे में हमें विषयों के साथ अपने विचार सभी सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में रखना जरूरी है । भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा 8 अप्रैल 2023 बेमेतरा में हुई घटना की निंदा की।आगामी तैयारियों को लेकर मार्गदर्शन देते हुए उन्होंने कहा हमे प्रत्येक विधानसभा वार 18-25 उम्र वाले साथियों का डेटा बनाना है । हम पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़े।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: