CG BREAKING : अशोक गहलोत और सचिन पायलट में फिर रार ! सीएम भूपेश ने किया इस नेता का खुलकर सपोर्ट .. देखें VIDEO
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-09-at-9.51.56-PM.jpeg)
CG BREAKING: Ashok Gehlot and Sachin Pilot are at loggerheads again! CM Bhupesh openly supported this leader.. Watch VIDEO
रायपुर। कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पायलट अब एक दिन के अनशन पर बैठने जा रहे हैं। अपनी ही सरकार से नाराज पायलट 11 अप्रैल को जयपुर के शहीद स्मारक पर अशोक गहलोत के खिलाफ अनशन पर बैठेंगे। पायलट के इस अनशन के ऐलान के बाद कांग्रेस के सामने कई तरह की चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं।
सचिन पायलट ने अपनी ही पार्टी के सीएम अशोक गहलोत से सवाल किया है कि पिछली भाजपा सरकार ने जो भ्रष्टाचार किए थे उनपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? पायलट इसी मुद्दे को लेकर अनशन पर बैठने जा रहे हैं। पायलट ने इसके लिए एक खास दिन का चुनाव किया है। पायलट ज्योतिबा फुले की जयंती पर अनशन पर बैठेंगे।
राजस्थान के इस मामले पर सीएम भूपेश बघेल ने खुलकर अशोक गहलोत का सपोर्ट किया और कहा कि अशोक गहलोत बहुत ही सुलझे हुए नेता हैं, इस तरह की कई बाधाएं पहले भी आ चुकी हैं और मुझे लगता है कि वे इसे सुलझा लेंगे।
#WATCH | Ashok Gehlot is a very sorted leader, so many such hurdles have come in the past as well and I feel that he will sort this out: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel on Sachin Pilot's statement pic.twitter.com/zmkzcHluDi
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 9, 2023