CG BREAKING : रामविचार नेताम और विधायक बृहस्पत सिंह के बीच जुबानी जंग, अब सीएम ने दी प्रतिक्रिया

CG BREAKING: War of words between Ramvichar Netam and MLA Brihaspat Singh, now CM reacts
रायपुर। कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा बैंक कर्मचारी को थप्पड़ मारने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। एक तरफ जहां इस घटना के बाद बैंक कर्मचारियों ने धरना शुरू कर दिया है, तो वहीं विपक्ष भी इस मामले में लगातार सत्तापक्ष को घेरने की कोशिश कर रही है।
विपक्ष के दिग्गज नेता रामविचार नेताम ने विधायक बृहस्पत सिंह को मानव बम बताया था। इसके बाद से दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। वहीं, अब इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। सीएम बघेल ने बृहस्पत सिंह और रामविचार नेताम के बीच विवाद को लेकर कहा कि मई दोनों नेताओं के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।